नौतनवा में ACE ट्रैक्टर का भव्य शुभारंभ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवा में ACE ट्रैक्टर का भव्य शुभारंभ



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स...
नौतनवा महराजगंज।

क्षेत्र के किसानों के लिए नगर पालिका परिषद नौतनवा में ACE ट्रैक्टर विजय मोटर्स एजेंसी का आगाज हो गया, जिसका दिनांक 11 सितम्बर 2019 दिन बुद्धवार को भव्य रूप से ओपनिंग किया गया, ओपनिंग के मौके पर करीब 4 ट्रैक्टरों का बुकिंग भी लोगो ने किया। इस मौके पर समाजसेवी व पत्रकार ठाकुर सोनी ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के हित को देखते हुवे ACE विजय मोटर्स ट्रैक्टर एजेंसी किसानों के विश्वास पर खरा उतरेगा।
किसानों के सुबिधा को देखते हुवे गांधी चौक नौतनवा में एक भव्य समारोह में ACE विजय मोटर्स ट्रैक्टर एजेंसी का ओपनिंग हुआ।

गांधी चौक नौतनवा स्थित एक मैरेज हाल में किसान मिलन सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सैकड़ों किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

किसान मिलन समारोह का आयोजन कर किसानों को ट्रैक्टर से जुड़े खूबियों की जानकारी दिया गया।

इस मौके पर एजेंसी के मालिक विजय वर्मा, ACE के रीजनल मैनेजर पांडेय जी, ACE एरिया मैनेजर विजय प्रताप यादव, ग्रामप्रधान प्रमोद यादव, हसमुल अंसारी, जिलापंचायत प्रत्याशी रामानुज मौर्य, सीमाजागरण मंच के विजय प्रताप सिंह, समाजसेवी व पत्रकार ठाकुर सोनी, एडवोकेट उमेश चंद्र विश्वकर्मा, पूर्व ग्राम प्रधान संतराम यादव, राजा ठाकुर, सोनौली नगर पंचायत के सभासद सुरेन्द्र विश्वकर्मा, उमाकान्त मद्धेशिया, विनय यादव, ओमकार मद्धेशिया सहित भारी संख्या में किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.