रोज इफ्तार पार्टी में उपस्थित होकर युवा नेता इरफान खान ने सभी रोजेदारों का इस्तकबाल किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रोज इफ्तार पार्टी में उपस्थित होकर युवा नेता इरफान खान ने सभी रोजेदारों का इस्तकबाल किया


नेपाल डेक्स।

भारतीय मूल के इरफान खान अपनी शानदार राजनीतिक यात्रा का प्रारंभ गौतम बुद्ध की धरती नेपाल से जनता समाजवादी पार्टी से आरंभ किया आज इरफान खान नेपाल के तराई क्षेत्र ही नही बल्कि नेपाल की राष्ट्रीय राजधानी काठमांडू तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में बेहद कामयाब रहे है, नेपाल के प्रमुख नेता के रूप में अपनी छाप बनाने वाले इरफान खान ने रमजान माह में रोज इफ्तार कार्यक्रम कर भाईचारे की मिसाल कायम करते हुवे भारतीय और नेपाली रोजेदारों को आमंत्रित किया।

बताते चले कि, नेपाल की राजनीति में भारी उथल पुथल के बीच जनता समाजवादी पार्टी का ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराने और पार्टी के विस्तार पर ही पूरा ध्यान रखने वाले युवा नेता इरफान खान को जहा पार्टी ने कपिलवस्तु जिला अध्यक्ष बनाया वही आज यह नेपाल सरकार में आंतरिक मामले तथा कानून मंत्री के जन सम्पर्क सलाहकार के रूप में भी अपनी सेवा देश के जनता के बीच दे रहे है।

इसी क्रम में बताते चले कि, रमजान माह में रोजेदारों के लिए रोजा इफ्तार रख कर लोगो को जोड़ने का काम बखूबी कर रहे है, इनके इस कार्य को लेकर नेपाल ही नही बल्कि भारतीय क्षेत्र में भी इनकी चर्चा बनी रहती है। इस दौरान सिद्धार्थनगर वार्ड नं 8 बसडिलिया गांव में इफ्तार कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे इरफान खान का कई भारतीय मित्रो ने उपस्थित होकर उनका हौसला अफजाई किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.