Gurugram: सीवर जाम सड़क पर पसरा गंदा पानी, सफाई व्यवस्था की खुली पोल
PMN न्यूज़ एजेंसी।
गुरुग्राम हरियाणा डेक्स।
स्वच्छ भारत स्वास्थ्य भारत मिशन को मुह चिढ़ाता हरियाणा का एक बड़ा इंडस्ट्री एरिया गुरुग्राम का खांडसा जहा रोजाना सीवर का गंदा पानी सड़को पर फैला नजर आता है, यह वही क्षेत्र है जहां हजारो की तादात में रोजाना लोगो का आवागमन होता रहता।
बताते चले कि, खांडसा क्षेत्र के बहरामपुर जाने वाली मार्ग पर जहा धूल धक्कड़ अपनी छाप बनाएं हुवे है वही सड़को पर सीवर का पानी फैल स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहा है।
गुरुग्राम का खांडसा क्षेत्र भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सिर्फ कुछ किमी दूर है, यही नही दिल्ली की अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट यहां से सिर्फ 7 किमी दूर है, इसके बावजूद खांडसा में सफाई व्यवस्था हरियाणा सरकार की पोलखोल रहा है।
Post a Comment