नेपाल से बड़ी खबर: लिम्बू समुदाय ने 'नो केबल कार' आंदोलन शुरू किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाल से बड़ी खबर: लिम्बू समुदाय ने 'नो केबल कार' आंदोलन शुरू किया


काठमांडू डेक्स।

नेपाल में धार्मिक स्थल पर चल रहे केबल कार परियोजना को लेकर लिम्बू समुदाय ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है, उनका आरोप है कि, इस परियोजना से उनकी 'मुंडुम' संस्कृति पर अतिक्रमण करने तथा व्यावसायिक लाभ के लिए स्थानीय प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने का प्रयास किया जा रहा हैं।

बताते चले कि, नेपाल में पर्यटन बढ़ावा को लेकर एक के बाद एक केबल कार परियोजना पर नेपाल सरकार काम कर रही है, इस परियोजना को लेकर हालांकि नेपाल में जहा एक तरफ लोगो को सहूलियत मिलेगी वही धार्मिक आधार पर अड़िग लिम्बू समुदाय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुवे आज बुद्धवार को नेपाल सरकार और गृह मंत्रालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

जानकारी देते कि, तापलेजंग में पाथिभरा मंदिर तक पहुंचने के लिए अभी दुर्गम पहाड़ियों से होकर जाना पड़ता है, इस क्षेत्र में पहुचने व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केबल कार परियोजना नीव रखी गई, इसके निर्माण को लेकर हाल ही में तनाव बढ़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.