नौतनवा: बचपन प्लेवे स्कूल में बच्चो ने पुलवामा शहीदों को किया नमन
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा।
नौतनवा महराजगंज।
आज दिनांक 14/2/25 को नौतनवा के बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने अपने समस्त विद्यालय परिवार के साथ आज का दिवस सेलिब्रेट किया बच्चों को आज के विशेष दिन के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों को पुलवामा शहीदों के बारे में विस्तार से बताया गया और समस्त विद्यालय परिवार ने शीष झुकाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
वही दूसरी तरफ बच्चों को valentien's day के बारे में भी बताया गया कि आज का दिन बहुत विशेष हैं क्योकि आज का दिन अपना स्नेह दर्शाने का दिन है जो हमें अपने माता, पिता, भाई, बहन, मित्र, परिवार, टीचर्स आदि से है 1 उन्हें धन्यवाद करने का दिन है जो हमेशा हमारे साथ और हमारे लिये होते हैं।
डायरेक्टर अंजली ने बच्चों को दोनों टॉपिक पे बहुत विस्तार से समझाया ताकि बच्चे अपने कोमल मन में कोई गलत विचार ना रखे, वह हर पहलु व स्थिति से अवगत रहे जिससे वह अपने जीवन में सही विचार और पॉजिटिविटी के साथ आगे बढे।
बच्चों को देश प्रेम, मात्र पितृ प्रेम, परिवार प्रेम के लिये प्रेरित किया गया।
इस तरह के आयोजन से हम अपने बच्चों को जीवन की सही राह दिखाते हैं जिससे वह सही और गलत का अंतर समझे, सबका आदर व सम्मान करें और सबके साथ प्रेम से रहे।
बच्चों में दिवांश, हर्ष, नित्या, अक्षिता, रेयांश, प्रखर, रिमझिम, रुद्रांश, सार्थक, सानवी, गौरी, आकृति, श्रुति, श्रीजा, शांतम, अरीबा, वासु, सामर्थ, सौम्या, वृंदा, शौर्य आदि थे।
टीचर्स में रिंकल, साक्षी, मोनिका, कृतिका, प्रियंका, साक्षी पांडे, निकिता, श्रद्धा, प्रीती, हर्षिता और ईशा थे।
Post a Comment