एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पौधे की साफ सफाई कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पौधे की साफ सफाई कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूक


नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।

 नगर स्थित डा राम मनोहर लोहिया पी जी कालेज मे बुधवार  को राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर में सभी गमलों में लगे पौधे की साफ सफाई कर और सभी पर पर्यावरण से समबन्धित नारा लिखा गया।

कार्यक्रम में सभी स्वयं सेवक सेविकाओं ने सभी गमलों पर अपना नाम लिखे और लोगो को पर्यावरण के बारे जागरूक किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा विमल कुमार यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना  के बारे मे प्रकाश डालते हुए  स्वच्छता और  पर्यावरण को अपने जीवन से जोड़कर निरंतर इससे जुड़े कार्यक्रम चलाने की बात की और  समाज मे हमेशा पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।


इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षक महेंद्र कुमार, प्रियंका पासवान, निर्मला शर्मा, प्रीति मोदनवल, डा रंजना सिंह, सर्वेश मिश्रा, अंगद यादव, सुनील यादव, शिल्पी अग्रहरि, राबिया खातून, राजेश यादव तथा स्वयं सेवक शिव कुमार, अमरनाथ, मोनू, निहाल अहमद, सरोज, अर्जुन भारती, अंजू गोंड, संजू गोंड, चादनी आदि लोग उपस्थित रहें ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.