भारतीय मीडिया ने नेपाल मीडिया पर किया विजय - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारतीय मीडिया ने नेपाल मीडिया पर किया विजय


भारतीय मिडिया एकादश टीम ने नेपाल मिडिया एकादश टीम को 5 विकेटों से किया पराजित

नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।

नगर स्थित राममनोहर लोहिया पीजी कॉलेज के ग्राउंड पर रविवार को भारतीय मीडिया एकादश और नेपाल मीडिया एकादश के बीच में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.एस.बी सेकंड कमांडेंट वरुण कुमार एवं सोनौली चेयरमैन हबीब खान रहे। नेपाल मीडिया एकादश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।


 15 ओवरों के खेल में 14.5 ओवर खेलते हुए 108 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
नेपाल मीडिया एकादश की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सचिन ने 43 गेंद खेलकर कर 53 और मुहम्मद हबीब ने 14 गेंद खेलकर 11 रनों का योगदान दिया।
भारतीय मीडिया एकादश की ओर से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए विनय ने 3, मुकेश ने 2, आलोक और अमित ने क्रमशः 1-1 विकेट प्राप्त किया।
108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय मीडिया एकादश की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों के खेल में मात्र 11.4 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।


भारतीय मीडिया एकादश की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अरविंद त्रिपाठी ने 52, अमित तिवारी ने 22, रोहित ने 12, पुनीत ने 10 रनों का योगदान दिया।
नेपाल मीडिया एकादश की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए भूवन ने 2, भीम ने 2 और प्रकाश ने 1 विकेट प्राप्त किया।
अरविंद त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन 52 रनों का योगदान दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए अरविंद त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


मैच के अंपायर अभिषेक जोसवा, साबी  जाफरी तथा थर्ड अंपायर संदीप अग्रहरि रहे। 
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष गुड्डू खान, वैभव सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वसीम खान, नंदलाल जायसवाल, अमित साहनी,अनूप जायसवाल, बीके जयसवाल, अजय रामचंद्र, अवनीश उपाध्याय, विनय यादव, राजा वर्मा, नेपाल मीडिया के कप्तान कमल राय मांझी, भारत नेपाल मैत्री संघ के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.