डग्गामार बसों की तर्ज पर सरकारी बसों का खेल शुरू:
नई दिल्ली डेक्स।
सावधान: अगर जा रहे है रोडवेज से तो पहले ही गंतव्य की पुष्टि करें अन्यथा रास्ते मे ही दूसरी साधन करना पड़ेगा। हालिया घटना सामने आई है आलमबाग से चली आनन्द विहार दिल्ली के लिए बोल कर, मगर रास्ते मे ही सभी दिल्ली यात्रियों का टिकट आगरा का बना दिया, वही बस ने आगरा के पहले ही रोक दिल्ली यात्रियों को दूसरी बस में बैठा दिया।
हालांकि बस चालक ने होशियारी दिखाते हुवे दूसरी बस में यात्रियों को दिल्ली के लिए रवाना किया, इस दौरान नए बस में दिल्ली यात्रियों को पहले बस में 35 किमी आगे का किराया अधिक भुगतान करना पड़ा तो वही नए बस में भी 35 किमी पीछे के स्टॉप के नाम पर अधिक किराया भुगतान करना पड़ा।
Post a Comment