मनरेगा सड़क और आवास में फर्जीवाड़ा की ग्रामीणों ने की शिकायत
बरवा ग्राम प्रधान के फर्जीवाड़े को लेकर ग्रामीणों ने किया मुख्यमंत्री से शिकायत
जिला प्रतिनिधि: शिवम पांडेय
नौतनवा महराजगंज।
बरवा कला के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से गांव में चल रहे भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुवे शिकायत किया है, ऑनलाइन शिकायत में आरोप लगाया गया है कि, गाव में चल रहे सड़क निर्माण एवं आवास में भारी भ्रष्टाचार सामने आया है।
शिकायत में खुलासा किया गया है कि, किस तरह से ग्रामप्रधान द्वारा मनरेगा के तहत बिना कार्य के फर्जी कार्य को दिखा कर पैसे पेमेंट करवा लेते है। व ग्राम सभा में प्रधान मंत्री आवास योजना का भी फर्जीवाड़ा ग्राम प्रधान द्वारा किया जा रहा है। जो आपात्र है उनसे भारी कमीशन खोरी कर आवास दे दिया गया है, जबकि पात्र को दौड़ाया जा रहा है, उनको आवास नहीं मुहईया करवाया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि, इसकी शिकायत प्रधान मंत्री व जिलाधिकारी महराजगंज, ब्लॉक विकासखंड ब्लॉक नौतनवा को शिकायत पत्र द्वारा कई बार अवगत कार्यवाया जा चुका है, इस सम्बंध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी है।
ऑनलाइन शिकायत के मुताबिक ग्राम सभा बरवा विकास खंड नौतनवा में अभी पिछले साल दिनांक 24/11/2024 से दछिण पुलिया से पी डब्लू डी प्रकाश के खेत तक मिट्टी चकरोड़ कार्य दिखा कर मनरेगा के तहत लाखों रूपए का घोटाला किया गया है। जो चकरोड़ मिट्टी कार्य दिखाया गया है वह वर्षों पहले मिट्टी चक कार्य किया गया था, जिस पर दो चार मजदूर लगा कर घास भुस छिलवाकर फर्जी तरीके से मिट्टी कार्य करवाने का घोटाला किया गया है।
Post a Comment