साईबर अपराध ठगी के छात्रों को किया गया जागरूक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

साईबर अपराध ठगी के छात्रों को किया गया जागरूक


नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।

राजीव गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी में बुधवार को  साईबर सिक्युरिटी टीम द्वारा साईबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया

जिसमें संस्था के छात्र-छात्राओं सहित समस्त कॉलेज के स्टाफ को वर्तमान में हो रही साईबर ठगी के विषय में लोगों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ शोभा राम साहू ने अध्यापक व छात्रों को आग्रह किया कि सभी लोग इस जागरूक को अच्छे से जाने और समझे जिससे भविष्य में किसी भी ठगी से बचा जा सके।

कार्यक्रम में विशेष रूप से साईबर सेल के इंस्पेक्टर‌ संजू यादव, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र मल्ल, संचालक विजय कुमार, महिला हेड कांस्टेबल चंद्र प्रभा वर्मा, कांस्टेबल पीयूष, संजय वर्मा स्थानीय थाना के साईबर स्पेक्टर अनमिका चौहान महिला कांस्टेबल अनुराधा चौहान सृन्जय यादव  रहे।

इस दौरान प्रवक्ता छाया साहू, हरेंद्र प्रसाद, सनी श्रीवास्तव, संजीव यादव, शैलेंद्र मिश्रा, रामचंद्र भारती, सबनूर, साधिका, निशा गुप्ता सहित छात्र-छात्राएं आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.