नेपाल में सोना चांदी में भारी उछाल: भारतीय बॉर्डर से तस्करी के बढ़े आसार
PMN न्यूज़ एजेंसी
काठमांडू नेपाल डेक्स।
Gold and silver international news: बीते 31 जनवरी शुक्रवार से नेपाली बाजार में सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई। जो आज 2 फरवरी तक सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी उछाल जारी रहा।
नेपाल स्वर्ण एवं रजत डीलर्स महासंघ द्वारा जारी मूल्य सूची के अनुसार आज शुक्रवार नेपाली तारीख माघ 18 गते को सोने की कीमत बढ़कर 162,800 प्रति तोला हो गई है। गुरुवार को इसकी कीमत 160,500 रुपये थी।
इसी तरह चांदी की कीमत भी 1,915 रुपये प्रति तोला पर पहुंच गई है। गुरुवार को यह कीमत 1,885 रुपये थी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि, नेपाल में सोने और चांदी में लगातार उछाल से भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों से सोना और चांदी की तस्करी में इजाफा होने से इनकार नही किया जा सकता। नेपाल के स्वर्ण व्यापारियों ने अंदेशा जाहिर किया है कि, भारत से आने वाली सोना और चांदी शुद्धता की महज गारंटी होता है, जबकि सोना में गुणवत्ता ना के बराबर होती है, मगर सस्ता मूल्य होने के कारण नेपाल में भारतीय सोना और चांदी की मांग में तेजी आ गई है।
सीमावर्ती क्षेत्रो में सोने चांदी के तस्कर हुवे सक्रिय
नेपाल भैरहवा बुद्ध चौक के स्वर्ण व्यापारी अनुराग सोनी ने बताया कि, अभी तक भारतीय चांदी गुणवत्ता के मामले में नेपाल में सबसे अधिक डिमांड में रहती थी, भैरहवा मिलन चौक के स्वर्ण व्यवसायी महेश सोनी ने बताया कि, भारतीय चांदी की चमक नेपाल में ज्यादा पसंद किया जाता है जबकि भारतीय सोने की गुणवत्ता में लगातार शिकायतें रहती है।
Post a Comment