नौतनवा के मकान में हुई चोरी की वारदात: चोर पकड़ से बाहर, लूटकांड के शिकार परिवार आहत में
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।
बीते रात को नौतनवा कस्बे के एक वार्ड में खाली बन्द मकान के अंदर चोरों ने घुस कर भारी लूटपाट किया, वही अब तक चोर पुलिस के पकड़ से काफी दूर है, बताया जा रहा है कि, नौतनवा नगर पालिका के वार्ड नम्बर 13, महेंद्र नगर निवासी परिवार महाकुंभ स्नान करने परिवार गया था खाली घर पा कर चोरों ने जमकर लूटपाट किया, घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुची और जांच पड़ताल में जुट गई।
प्रथम 24 न्यूज़ के प्रतिनिधि को मकान स्वामिनी फूलमती देवी ने बताया कि 28 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे, 31 जनवरी की रात वापसी में घर आए तो देखें मकान के ताले टूटी हुई आलमारी का भी लॉक टूटा हुआ था, घर मे सारा समान बिखरा हुआ था जिसमें नगदी व बिछिया पायल चांदी के जेवर समेत कीमती सामानों की चोरी हुई।
वही आज दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है, जबकि लूट कांड में पीड़ित परिवार बहुत ही आहत है। अब देखने वाली बात यह है कि, क्या समय से इस लूटकांड का खुलासा होगा या ताजा मामला भी ठंढे बस्ते में कागजो की फाइल में दब जाएगा।
Post a Comment