नौतनवा में संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने सुनी समस्याएं, 147 में 32 का तत्काल निस्तारण
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।
नौतनवा तहसील सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायतों की सुनवाई की गयी और आवश्यक निर्देश दिया गया।
जानकारी देते चले कि, शनिवार को नौतनवा तहसील सभागार में जनशिकायतों की सुनवाई कर रहे थे इस दौरान जिलाधिकारी के समक्ष कुल 147 मामले आये, जिनमें उनके द्वारा मौके पर ही 32 मामलों का निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान चकबंदी संबंधी 01 प्रकरण में जिलाधिकारी महोदय ने चकबंदी विभाग और राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय मुआयना कर शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।
अवशेष जनशिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने समयांतर्गत शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने तहसीलदार नौतनवां को प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में फीडबैक प्राप्त करने के लिए भी कहा।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा, परियोजना निदेशक श्री राम दरश चौधरी, तहसीलदार नौतनवां श्री कर्ण सिंह व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment