जनवरी 2025 की आखिरी शाम नगर पंचायत सोनौली में बना कुछ खास
चर्चा में विकाश मिश्रा के जन्मदिन पर दीपक बाबा की उपस्थिति
सोनौली महराजगंज।
नगर पंचायत सोनौली के घनश्याम नगर वार्ड में शाम होते ही लोगो की बढ़ती शरागर्मी को देख हर कोई अचंभित था, क्या हो रहा..? क्यो लोग जुट रहे..? यह सवाल एसएसबी रोड से गुजरने वाले हर एक व्यक्ति विस्मय की स्थिति में नजर आ रहा था, यह मौका था नगर के सबसे तेज तर्रार और नगर के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी रहे दीपक बाबा के “खास ए अजीज” विकाश मिश्रा के जन्मदिन का।
बताते चले कि, विकाश मिश्रा के जन्मदिन को मनाने के लिए शुक्रवार 31 जनवरी 2025 की शाम एक एक कर एसएसबी रोड स्थित घनश्याम नगर वार्ड में लोगो का जमावड़ा शुरू होने लगा, जैसे जैसे समय बीतता जा रहा था वही सड़क से निकलने वालो में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, मगर जैसे ही केक लेकर लोग हैप्पी बर्थडे टू यू विकाश मिश्रा की गूंज उठी तो लोगो की भारी भीड़ पहुच गई।
मौके पर पहुचे दीपक बाबा ने खास ए अजीज विकाश मिश्रा को अपना आशीर्वाद देते हुवे शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर विशेष रूप से रवि वर्मा, प्रेम जायसवाल, सन्नी कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Post a Comment