पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 102.8 फीसदी बढ़ा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 102.8 फीसदी बढ़ा


लखनऊ डेक्स।

सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही व 9 महीनों के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पीएनबी का शुद्ध लाभ वर्ष दर वर्ष आधार पर 102.8 फीसदी बढ़कर 4508 करोड़ रूपये हो गया है जो बीते साल इसी अवधि में 2223 करोड़ रूपये था।

पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अशोक चंद्र ने वित्तीय परिणामों के बारे में बताया कि आस्तियों पर प्रतिलाभ (आरओए) वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 0.58% से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 1.03% हो गया है।  इक्विटी पर प्रतिलाभ(आरओई) वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 12.45% से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 19.22% हो गया। बैंक का शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में ₹10293 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में ₹11032 करोड़ हो गई, जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 7.2% का सुधार दर्शाता है।

सकल एनपीए अनुपात में वर्ष दर वर्ष 215 बीपीएस का सुधार होकर दिसंबर 23 के 6.24% से यह दिसंबर 24 को 4.09% हो गया।

वहीं शुद्ध एनपीए अनुपात में वर्ष दर वर्ष 55 बीपीएस का सुधार होकर दिसंबर 23 के 0.96% से यह दिसंबर 24 को 0.41% हो गया। वैश्विक कारोबार दिसंबर 2023 के ₹22,90,742 करोड़ से दिसंबर 2024 को वर्ष-दर-वर्ष 15.25% बढ़कर ₹26,39,991 करोड़ हो गया।

 वैश्विक जमाराशियों में वर्ष-दर-वर्ष 15.58% की वृद्धि दर्ज की गई जो दिसंबर 2023 के ₹13,23,486 करोड़ से बढ़कर दिसंबर 2024 को ₹15,29,699 करोड़ हो गया ।  वैश्विक अग्रिम में वर्ष-दर-वर्ष 14.79% की वृद्धि हुई, जो दिसंबर 2023 के ₹9,67,256 करोड़ से बढ़कर दिसंबर 2024 में ₹11,10,292 करोड़ हो गया। रिटेल-कृषि-एमएसएमई (रैम) अग्रिम में वर्ष-दर-वर्ष 16.43% की वृद्धि दर्ज़ की गई, जो दिसंबर 2023 के ₹5,12,327 करोड़ से बढ़कर दिसंबर 2024 को  ₹5,96,482 करोड़ हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.