कॉलेज आफ फार्मेसी के छात्रों को एसडीएम ने वितरित किया टैबलेट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कॉलेज आफ फार्मेसी के छात्रों को एसडीएम ने वितरित किया टैबलेट


नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज 

तहसील सभागार में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने कॉलेज आफ फार्मेसी के छात्रों को टैबलेट वितरित किया।


टैबलेट प्रकार छात्रों के खिले चेहरे, एसडीएम नवीन प्रसाद व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सिंह ने राजीव गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी के छात्रों को 269 टैबलेट वितरित किया।


इस दौरान कालेज के छाया राठौर साहू शानी श्रीवास्तव चंदन चौधरी राहुल गौड सहित छात्रा  छात्राएं आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.