यज्ञ और संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के साथ शुरू हुआ श्रीरामजानकी मंदिर का वार्षिकोत्सव: ब्लॉक प्रमुख नौतनवा की रही उपस्थिति
नगर प्रतिनिधि: युवराज जायसवाल
सोनौली महराजगंज।
सरहदी कस्बा सोनौली के प्राचीन मंदिर में सुमार श्रीराम जानकी मंदिर का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से शुरू हो गया है, महंत शिवनारायण दास द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आज बृहस्पतिवार 23 जनवरी 2025 से प्रारंभ होकर यह आयोजन 31 जनवरी तक चलेगा।
कार्यक्रम के विशेषता व भब्यता की हो रही चर्चा
19वे स्थापना दिवस के मौके पर जहा अखण्ड यज्ञ का आयोजन लोगो को आकर्षित कर रहा है वही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा, ज्ञान यज्ञ, अखंड हवन और संत समागम जैसे भव्य कार्यक्रमों लोगो को मंत्रमुग्ध किया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंदिर के महंत बाबा शिव नारायन दास द्वारा अखंड हवन से कार्यक्रम का श्री गणेशाय किया गया है।
प्रथम दिवस के मौके पर नौतनवा ब्लॉक प्रमुख की उपस्थिति सराहनीय
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से नौतनवा के लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, इस मौके मंदिर के महंत बाबा शिवनारायण दास जी ने ब्लॉक प्रमुख को तिलक लगा कर स्वागत किया।
मंदिर के महंत बाबा शिव नारायन दास ने बताया कि क्षेत्र में सुख-समृद्धि और लोकमंगल की कामना के लिए हर वर्ष की भांति इस बार भी स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस आयोजन में भाग लेकर श्रीमद् भागवत कथा के दिव्य रसपान का लाभ उठाएं और अपने जीवन को कृतार्थ करें।
श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करने के लिए प्रसिद्ध कथा व्यास श्री महंत रामदास जी महाराज, मनोकामना सिद्ध श्री राम जानकी श्री हनुमान मंदिर, गोरखपुर से पधारे हैं।
अखंड यज्ञशाला भवन में मुख्य रूप से बरगदवा बेलहिया के महंत बाबा शंभू दास, बाबा जितेंद्र तिवारी, बाबा काशी मित्रा, विश्व हिंदू महासंघ (उ०प्र०) के कार्यसमिति सदस्य प्रदीप जायसवाल, जुगल किशोर प्रेम जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, अवधेश कुमार समेत तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Post a Comment