BREAKING NEWS: भैरहवा में 50 लाख का ब्रांडेड भारतीय चावल बरामद: माल छोड़ भागे तस्कर
तस्करो की तलाश में जुटी नेपाल पुलिस, भारत से अवैध रूप में आया ब्रांडेड चावल की खेप, पिकअप चालक गिरफ्तार
प्रतिनिधि असलम खान
सोनौली/भैरहवा
भारत नेपाल बॉर्डर के भैरहवा स्थित गल्लामंडी क्षेत्र में भारत से अवैध रूप नेपाल पहुचे भारतीय चावल की बड़ी खेप जिला पुलिस बरामद करने में कामयाबी पाई है, नेपाल पुलिस के मुताबिक चावल से जुड़े व्यक्ति पुलिस को देख भाग गए जिससे ज्ञात होता है कि बरामद चावल अवैध रूप में भारत से नेपाल लाया गया है।
वही चावल की बड़ी खेप बरामदगी से बॉर्डर पर पहरेदारी व तस्करी रोकथाम की कलई खुल गई है, सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि, उक्त चावल की खेप को सोनौली और खनुवा बॉर्डर क्षेत्र से भैरहवा पहुचाया गया है, तस्कर एक पिकअप में भर कर उसे तय सुदा स्थान ले जाने के फिराक में थे मगर मुखबिर की सूचना पर जिला पुलिस ने छापेमारी कर उक्त चावल को वाहन सहित बरामद कर अपने कब्जे में लेते हुवे जिला कार्यालय ले गई।
पुलिस ने बताया कि, तस्करो की तलाश किया जा रहा है। पिकअप चालक गिरफ्तार किया गया है, बरामद चावल से सम्बंधित जानकारी ली जा रही है।
Post a Comment