श्यामकाट ग्रामप्रधान के तत्वावधान में सास बहू बेटा कार्यक्रम सम्पन्न
तहसील प्रतिनिधि: असलम खान
सोनौली/नौतनवा महराजगंज।
ग्रामसभा श्यामकाट में गर्भवती महिलाओं को एक कार्यक्रम के तहत ग्रामप्रधान ने किया सम्मानित, इस मौके पर ग्रामप्रधान किसमती देवी क् तत्वावधान में कार्यक्रम आहूत किया गया, इस मौके पर आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति में गर्भवती महिलाओं को सम्मानित किया।
प्राप्त खबर के अनुसार ग्रामसभा श्यामकाट के प्रधान किसमती देवी क् अगुवाई में सास बहू बेटा सम्मेलन किया गया कार्यक्रम में आशा बिंदा देवी, नीलम मिश्रा, कमलावती देवी, आंगनबाड़ी संध्या पाण्डेय के साथ ए एन एम उर्मिला देवी के उपस्थिति में गर्भवती महिलाओ को सम्मानित किया गया।
Post a Comment