नही रहे नगर पंचायत सोनौली सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष: नेपाल में हुई घटना
सोनौली महराजगंज।
सरहदी कस्बा नगर पंचायत सोनौली में सफाई कर्मियों के हितों के लिए आवाज बुलन्द करने वाले सफाई कर्मचारियों के नेता की पड़ोसी मुल्क नेपाल के भैरहवा सड़क दुर्घटना में दर्द नाक मौत हो गई है, बताया जा रहा है उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।
सफाई संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार (32) रविवार शाम वे बाइक से पड़ोसी मुल्क नेपाल स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां गए थे। लौटते समय भैरहवां के देवकोटा चौराहे के पास घने कोहरे के कारण उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। भैरहवां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
जितेंद्र कुमार के असामयिक मृत्यु से नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारी गहरे शोक में हैं। वही अंतिम संस्कार सोनौली थाना क्षेत्र के सेमरा घाट पर किया जाना बताया जा रहा है।
Post a Comment