पीडीए पखवारा कार्यक्रम में सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव ने कही बड़ी बात
महराजगंज डेक्स।
सपा कार्यकर्ताओं ने 2027 को लेकर कमर कस लिया है, इसी क्रम में सोनौली नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी एवं सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव ने पीडीए पखवाड़ा का आयोजन किया। इसमें भाजपा सरकार के जनविरोधी कार्यक्रम, बेरोजगारी, जातिगत जनगणना व पीडीए पर विस्तार से चर्चा की गयी।
सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देश के इकलौते नेता हैं, जो समाज के उपेक्षित वर्गों, गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं। जबकि सत्ताधारी भाजपा संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है। हमारे नेता अखिलेश यादव आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विक्रम यादव, जिला उपाध्यक्ष राजू दूबे सहित बड़ी संख्या में सपा के नेता और कार्यकर्त्ता ग्रामीण मौजूद रहे।
Post a Comment