नगर पंचायत में व्याप्त भष्ट्राचार को लेकर सपा नेता ने दिया ज्ञापन
कार्यवाही नही होने पर दिया आमरण अनशन की दी चेतावनी
प्रथम 24 न्यूज़ डेस्क
महराजगंज।लखनऊ
आदर्श नगर पंचायत सोनौली में व्याप्त भष्ट्राचार को लेकर सपा नेता बैजू यादव ने बृहस्पतिवार की दोपहर अपर जिलाधिकारी प्रतिष्ठा त्रिपाठी को एक शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है। शिकायत पत्र में उन्होंने निम्नवत आरोप लगा कर जांच की मांग की है।
घटना नम्बर 1
वार्ड न० 9 सुबाष नगर में स्थित कान्हा गौशाला में विगत 2 माह से सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, व जनसुनवाई के शिकायत के बावजूद गौशाला की व्यवस्था में सुधार न होने पर दिनांक 29-11-2024 को कुछ प्रमुख पत्रकार बंधुओ द्वारा गौशाले की स्थिति जानने पहुंचे वहा तैनात बाबू हरिकेश गौड़ से पूछने पर रजिस्टर में अंकित कुल 132 गौवंश होने का दावा किया गया जिस पर तत्काल गिनती करने पर मात्र 83 गौवंश मौजूद मिले बाकी 49 गौवंश को या तो बेच दिया गया या फिर मर गए, यह पूछने पर जवाब देने में असमर्थता जाहिर किया गया था, वही मौके पर मौजूद बाकी के 83 गौवंश समुचित चारा पानी व दवा के अभाव में कुपोषित व चोटिल मिले जिसकी खबर वायरल होने के बाद आनन फानन में नगर पंचायत प्रशासन ने उसी रात अंधेरे का फायदा उठाते हुवे वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव अपने कर्मचारियों द्वारा नौतनवा रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य जगहो से छुट्टा पशुओं को पकड़कर के खानापूर्ति किये जिसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसकी जाच कराते हुवे दोषियों के विरुद्ध दंडानात्मक कार्यवाही करते हुवे समुचित व्यवश्था शुद्ध कराने कि कृपा करे
घटना नम्बर 2
वार्ड न० 1 अम्बेडकर नगर में रोड से आइडियल पब्लिक स्कुल के पूर्व में बने हुवे सी० सी० रोड का टेंडर नए तरीके से करके 15 वे वित्त के धन को अपने चहेते ठेकेदार को देकर बंदर बाट किया गया जिसका gps फोटो संलगन है जिसमे दिनाक 04-08- 2024 को रोड बना हुवा है जिसका etainder संख्या 116 दिनांक 21-09-2024 निर्धारित कि गई है भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत साक्ष्य सहित टेंडर कापी संलगन है
घटना नम्बर 3
स्थानातरण नीति 2023-24 के विरुद्ध नगर पंचायत सोनौली के स्थापना के बाद से ही अटैच चल रहे बड़े बाबू संजय श्रीवास्तव मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के स्थानातरण नीति 2023-24 के अनुपालन शासनादेश संख्या 112022363 के तहत सरकारी कर्मचारियों की वार्षिक तैनाती की अवधि मात्र 3 वर्ष है आदेश को दरकिनार करते हुवे बड़े बाबू संजय श्रीवास्तव विभिन्न भ्रष्टाचार में लिप्त है व पूरी तरह मनमानी करते हुवे अपने रसूख व मिलीभगत 7 वर्षों से सोनौली में जमे हुवे है जो भ्रष्टाचार के मूल जड़ है इनका स्थानातरण कराना जनहित में अति आवश्यक है जिससे नगर पंचायत में भ्रष्टाचार व सरकारी धन के दुरूपयोग पर अंकुश लग सके।
घटना नम्बर 4
नगर पंचायत सोनौली में अधिशासी अधिकारी द्वारा कुछ प्रभावी व्यक्तियों व अपने चहेतों को आउट्सोर्सिंग कर्मचारी बनाकर बिना कार्य कराए बेतन देकर के सरकारी धन का दुरूपयोग कर रहे है काफी शिकायत व विरोध के बाद अगस्त माह से 6 व्यक्तियों का बेतन रोकते हुवे निकाला गया है जबकि अभी भी कई अन्य लोग बिना कार्य किये बेतन ले रहे है कर्मचारियों कि सूची मांगने पर अधिशाषी अधिकारी राहुल यादव अपनी कमियों को छिपाते हुवे उनके द्वारा कहा जाता है कि मज़बूरी है कर्मचारियों कि सूची नहीं दे सकता हू।
बैजू यादव ने उपरोक्त सभी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुवे जाच कराकर सरकारी धन के बंदरबाट व दुरूपयोग पर रोक लगाते हुवे दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की मांग किया है। अन्यथा की स्थिति में बैजू यादव ने कहा मैं आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन को बाध्य होऊंगा, जिसका पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
Post a Comment