रिहायसी इलाके में घुसा ट्रक लगा जाम: घण्टो बाधित रहा मंगल बाजार एसएसबी रोड
सोनौली महराजगंज।
सरहदी कस्बा सोनौली के तंग गली मंगल बाजार और एसएसबी रोड पर 10 चक्का ट्रक के कारण भयावह जाम की स्थिति बन गई, वही ट्रक को आगे पीछे करने में यात्रियों में अफरातफरी जैसा माहौल बन गया।
जानकारी देते चले कि, नगर पंचायत सोनौली के रामजानकी चौक से मंगर बाजार और श्यामकाट मार्ग बेहद संकरी है, वही बाइक से मार्ग को अतिक्रमण करने से यह मार्ग कुछ ही मीटर नजर आती है, जिस कारण इस मार्ग पर अगर कोई भारी वाहन आ जाता है तो जाम की भयानकता देखने को मिलती है। ऐसा ही नजारा आएं दिन नगर के उपरोक्त मार्ग पर देखने को मिलता है।
वही आज नेशनल हाइवे से निकल कर मंगल बाजार पहुची एक बड़े ट्रक को घुमाने में ट्रक चालक के पसीने छूट गए, आगे पीछे करने के चक्कर मे पैदल और बाइक सवार को एक लंबी समय का इंतजार करना पड़ा। वही ट्रक के सम्बंध में जानकारी मिली कि, यह कोई सामान लेकर आया था, जो डिलीवरी करते हुवे सोनौली कस्बे से होकर श्यामकाट बाग होते हुवे भारिया टोले तक जाने वाला है।
Post a Comment