रूपनदेही युवा समूह के नेतृत्व में नेपाल यूथ लीडरशिप अवार्ड 2081 कार्यक्रम सम्पन्न
लुम्बनी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में जागरूकता करने वाले 50 युवाओं को किया गया सम्मानित, राजनीति, शिक्षा, बैंकिंग, पत्रकारिता व सामाजिक उत्थान सहित कई क्षेत्रों में युवाओ को सम्मानित किया
न्यूज़ डेक्स। DCJ
भैरहवा।नेपाल
रूपनदेही जिले के भैरहवा में लुम्बनी प्रदेश के युवाओं को नेपाल रूपनदेही युवा समूह द्वारा नेपाल यूथ लीडरशिप अवार्ड देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर लोगो ने युवा समूह की जमकर सराहना की।
शुक्रवार की शाम भैरहवा के होटल में आयोजित नेपाल यूथ लीडरशिप अवार्ड कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 50 से अधिक युवाओं को स्मृतिचिन्द देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनन्द गुप्ता ने कहा कि हमारे देश के युवा विदेश में जा रहे है। देश मे पर्याप्त अवसर है। इस अवसर के बीच हमारे बीच ऐसे कई युवा है जो देश समाज और जिले का नाम रोशन कर रहे है। इसके साथ ही कुछ ऐसे युवा है जो इसी जिले में उधोग, गृह उधोग लगा कर बहुत लोगो को रोजगार के अवसर दिए है। जिले के बहुत ऐसे युवा है जो राजनीति, खेल और संगीत के माध्यम से ख्याति पाई है।
संचालक विशाल गुप्ता ने कहा कि समूह का उद्देश्य ऐसे युवाओं को सामने लाना है जो समाज और देश के लिए बहुत योगदान है।
प्रमुख अतिथि गाऊ पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र पौडेल ने कहा कि 9 वर्ष बाद आज एक मुकाम हासिल करने में कामयाबी पाई है। आज देश को युवाओं की जरूरत है। जन्मभूमि, कर्म भूमि यही है। देश को आगे बढ़ने में युवा अधिक भूमिका निभा सकते है। कृषि भी एक अच्छा अवसर है।
Post a Comment