द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास सूर्य किरण के 18वें संस्करण में भाग लेने के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी नेपाल रवाना - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास सूर्य किरण के 18वें संस्करण में भाग लेने के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी नेपाल रवाना


सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए भारत से नेपाल दोनों देशों में वैकल्पिक रूप से आयोजित एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इस अभ्यास के दौरान, दोनों देशों के सैनिक सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेंगे।

334 सदस्यीय टीम गई है। यह अभ्यास 31 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक नेपाल के सलझंडी में नेपाली सेना द्वारा आयोजित किया जाएगा।


द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास सूर्य किरण के 18वें संस्करण में भाग लेने के लिए 334 सदस्यीय भारतीय सेना की टुकड़ी आज रविवार को सोनौली सीमा से नेपाल रवाना हो गयी है।


यह अभ्यास 31 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक नेपाल के सलझंडी में नेपाली सेना द्वारा आयोजित किया गया है जिसमे भारत और नेपाल की सेना सयुक्त अभ्यास करेगी। वार्षिक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास सूर्य किरण की मेजबानी भारतीय सेना और नेपाली सेना द्वारा बारी-बारी से की जाती है।
इस सम्बंध कोतवाल अंकित सिंह ने बताया कि गोरखा बटालियन की 334 सदस्यीय टीम नेपाल रवाना हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.