प्रथम मीडिया नेटवर्क के 11वे वर्ष का "शहर दर सफर" समिट में उत्कर्ष योगदान पर समिट 2024 का आयोजन
नौतनवा महराजगंज।
सत्य और समाज की आवाज बनकर उभरने एवं खबरो की विश्वसनीयता पर खरा, प्रथम 24 न्यूज़ शनिवार को अपना 11वा वर्ष पूरा कर लिया, और 12वे वर्ष में प्रवेश करते हुवे एक समिट का आयोजन किया, इस समिट के 2024 उत्कर्ष कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को मैनेजमेंट टीम ने प्रसति पत्र दे कर सम्मानित करते हुवे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
जानकारी देते चले कि, पूर्वांचल का प्रथम डिजिटल न्यूज़ चैनल के रूप 2013 में स्थापित प्रथम 24 न्यूज़ ने डिजिटल मीडिया की नींव रखी, उस दौर में डिजिटल न्यूज़ प्रथम 24 न्यूज़ ने सीधी टक्कर मौजूदा खबर संचालकों से हुई, हालांकि 2013 में डिजिटल प्लेटफार्म से भारत की 90 प्रतिशत आबादी अनजान था, लेकिन फिर भी डिजिटल क्रांति के पहले ही प्रथम 24 न्यूज़ ने गोरखपुर और महराजगंज की आम आवाम की आवाज बन कर अपनी एक अलग पहचान बनाते हुवे डिजिटल मीडिया क्षेत्र में अपनी बेहतरीन छाप बनाई, और उत्तर प्रदेश से आगे बढ़ते हुवे छत्तीसगढ़, राजस्थान और महाराष्ट्र तक डिजिटल न्यूज़ क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका में रहा।
आज प्रथम 24 न्यूज़ एक निष्पक्ष और बेबाक खबर के लिए जाना जाता है, पूर्वांचल के महराजगंज जनपद नौतनवा तहसील क्षेत्र के सोनौली से संचालित डिजिटल न्यूज़ एजेंसी पोर्टल आज आम जन में काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है, वही पाठकों की रुचि ने प्रथम 24 न्यूज़ को आज एक नए मुकाम पर खड़ा किया जो काबिले तारीफ है।
28 दिसंबर 2024 को शहर दर सफर का एक लंबा और बेहतरीन 11 वर्ष का यात्रा पूर्ण करने के अवसर पर प्रथम 24 न्यूज़ ने एक समिट का आयोजन कर उत्कर्ष कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।
सम्मानित किए गए प्रतिनिधि
खबर संकलन/विज्ञापन/टीम विस्तार के लिए जिला प्रतिनिधि शिवम पांडेय को समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव द्वारा प्रसति पत्र दे कर सम्मानित किया गया जबकि इसी कार्य के लिए नगर प्रतिनिधि राज पांडेय को प्रथम 24 न्यूज़ के उपसंपादक सुनील मद्धेशिया ने प्रसति पत्र दे कर सम्मानित किया।
वही टीम विस्तार एवं सूचना व प्रसार क्षेत्र में डेवलमेंट ऑफिसर सुनील कुमार को मानवाधिकार भ्रष्टाचार विरोधी फोरम के महराजगंज जिलाध्यक्ष ऋषि जायसवाल द्वारा प्रसति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इसी क्रम में डेवलमेंट ऑफिसर सन्नी गुप्ता को दिनेश जायसवाल द्वारा प्रसति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव ने लोगो को सम्बोधित करते हुवे उनका उत्साह वर्धन किया, इस मौके पर भाजपा नेता एवं पूर्व व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने भी अपने विचार रखे।
Post a Comment