प्रथम 24 न्यूज डिजिटल मीडिया नेटवर्क के 11 वर्ष का सफर
आमआदमी की बनी आवाज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
व्यापारी, समाजसेवी एवं अन्य संगठनों ने दी शुभकामना
लखनऊ उत्तरप्रदेश/ महराजगंज डेस्क
प्रथम 24 न्यूज ( प्रथम मीडिया नेटवर्क) के 11वे साल का सफर शनिवार को पूरा हो गया। इस अवसर पर नौतनवा महराजगंज स्थित मुकेश अतिथि भवन में 11 कैरेट के केक को काट कर स्थापना दिवस मनाया गया। उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनो प्रदेश के प्रथम 24 न्यूज के अधिकारियों और पत्रकार साथियों के साथ स्थानीय व्यापारी, समाजसेवी, राजनीतिक एवं अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने इस कार्यक्रम में पहुच कर इस सफर की सराहना की और एक मिसाल बताया।
उपस्थित पाठकों ने बताया कि, प्रथम 24 न्यूज डिजिटल मीडिया की विश्वनीयता और खबरों के अंदाज ने सभी के दिल को छू लिया है। यह डिजिटल मीडिया के प्लेटफार्म पर पूरे देश मे नम्बर एक पर पहुच गया है। डिजिटल मीडिया न्यूज के मामले में यह बहुत आगे निकल चुका है।
प्रथम 24 न्यूज मीडिया नेटवर्क के निर्देशक उमाकांत मद्देशिया ने इस मौके पर सभी अतिथि, मित्र और पत्रकारिता से जुड़े साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रथम मीडिया नेटवर्क अपने खबरों के बल पर पाठकों के बीच पहुचा है और पाठक डिजिटल मीडिया के माध्यम से इसे बहुत ही पसंद करते है। प्रथम 24 न्यूज बिना डर भय के सच्चाई को प्रमुखता से लोगो के बीच रखती है। पाठकों की बदौलत लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है।
इस मौके पर भाजपा नेता एवं पूर्व व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरि, मानवाधिकार एवं भष्ट्राचार विरोधी फोरम जिला अध्यक्ष ऋषि जायसवाल, समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव वैजू यादव ने भी अपने विचार रखे।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विनोद पटवा, दिनेश जायसवाल, सुनील मद्देशिया, सन्नी गुप्ता, सुनील कुमार, मुनेश चंद, शिवम पांडेय, राज पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment