राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड रैली का भव्य शुभारंभ हुआ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड रैली का भव्य शुभारंभ हुआ



 सांसद लुम्बाराम चौधरी ने स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर भवन निर्माण के लिए 11 लाख की घोषणा की 


संवाददाता रणजीत जीनगर 

 सिरोही - राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का खेल मैदान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजारी में लुम्बाराम चौधरी सांसद जालौर सिरोही के मुख्य अतिथि, अध्यक्षता अर्जुन राम पुरोहित जिला प्रमुख सिरोही एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती पायल परसरामपुरिया पूर्व जिला प्रमुख , किरण राजपुरोहित जिला परिषद सदस्य के विशेष अतिथि में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लुंबाराम चौधरी ने कहा कि इस जिला स्तरीय स्काउट और गाइड प्रतियोगिता रैली की व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छी की गई है। इसके लिए इसका सभी स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और उन्होंने कहा कि मैं भी स्काउट गाइड से पूर्व से जुड़ा हुआ हूं।स्काउट मुख्यालय पर भवन निर्माण के लिए 11 लख रुपए की घोषणा की गई। अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित ने कहा कि स्काउट गाइड भी एक मिलिट्री की तरह अनुशासित सेवाभावी संगठन है ।जिसमें सभी स्काउट गाइड को देश सेवा की शिक्षा दी जाती है ।उन्होंने भी इस अवसर पर जिला परिषद से हर समय सहयोग देने का आश्वासन दिया।

विशेष अतिथि पायल परसरामपुरिया कहा कि मैं पिछले कई वर्षों से जिले में स्काउट गाइड की कई गतिविधियों में भाग लिया है ।बहुत अच्छा कार्य जिले में अभी हो रहा है। जिला परिषद सदस्य किरण राजपुरोहित ने कहा कि अजारी गांव में जो स्काउट गाइड की रैली हो रही है। इसमें हम ग्रामवासी हर समय सहयोग देंगे।  यह रैली का भव्य आयोजन किया जाएगा प्रारंभ में सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर इस जिले में इस रैली में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया ।प्रारंभ में अतिथियों का मुख्य गेट पर  गार्ड ऑफ ऑनर , बैण्ड तथा कलर पार्टी से स्वागत किया गया ।

जिला रैली में आकर्षण का केंद्र मॉडल टेंट बनाया गया है ।उसका अतिथियों अवलोकन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।सांसद महोदय और जिला प्रमुख ने स्काउट गाइड के साथ बैठकर फोटो सेशन भी किया ।समारोह का उत्कृष्ट मंच संचालन स्काउटर गोपाल सिंह राव  ने किया । गणपत सिंह भाटी स्थानीय विद्यालय के स्काउटर ने अतिथियों का स्वागत किया  अतिथियों के स्वागत के लिए इसका साफा ,मोमेंटो, रैली किट भेंट किया गया ।इस अवसर पर विकास अधिकारी नवलाराम, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश प्रजापत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर छगनलाल लीडर ट्रेनर स्काउट ने जिला रैली में व्यवस्थाओं पर विस्तार से जानकारी दी।


इस अवसर पर गणपत सिंह भाटी, तोलाराम फाचरिया ,स्थानीय संघ पिंडवाड़ा के सचिव मूल सिंह भाटी ,कमल किशोर पुरोहित ,जोगाराम ,कालू सिंह देवड़ा,रमेश चंद्र अगलेचा, प्रताप राम वैष्णव, मोहनलाल आरपी, श्रीमती मृदुला व्यास मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आबू रोड, सेवा निवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा, योगाचार्य भीक सिंह भाटी,मंछाराम सचिव सिरोही रोवर रेंजर व जिले भर से आए स्काउट गाइड उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.