सोनौली के सबसे कद्दावर नेता एवं पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा को अपने बीच पा कर निहाल हुवे लोग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली के सबसे कद्दावर नेता एवं पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा को अपने बीच पा कर निहाल हुवे लोग


सोनौली महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सबसे तेजतर्रार नेता एवं आमजन के चहेते पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा कस्बे के वाल्मीकि नगर वार्ड नम्बर 11, में एक कार्यक्रम में पहुचे तो उनके समर्थकों और चाहने वालो की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग सेल्फी लेने के लिए आतुर नजर आएं।


बताते चले कि, नगर पंचायत सोनौली के प्रतिष्ठित कारोबारी डॉक्टर फैज अहमद के सुपुत्र का आज उनके आवास पर हक़ीक़ा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस दौरान कार्यक्रम में पहुचे हर दिल अजीज पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा का भब्य स्वागत किया गया, वही दीपक बाबा को अपने बीच पा कर लोगो के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई।

कार्यक्रम में उपस्थित होने के बाद लोगो का सेल्फी लेने का क्रम जारी रहा वही इस मौके पर डा.फैज अहमद ने दीपक बाबा को मिठाई ख़िला कर स्वागत किया, इस दौरान नुरूलहुदा सामानी, मुफ्ती शमसुद्दीन, सबरेआलम कुरैशी, जमाल अहमद, कमाल अहमद, मैनुद्दीन सामानी, अहमद हुसैन, जुनेद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.