नगर पंचायत सोनौली में दीपक बाबा के “हर दिल अजीज ए खास” सन्नी गुप्ता का जन्म दिन बड़े हर्ष के साथ मनाया
तहसील प्रतिनिधि: असलम खान
सोनौली महराजगंज।
जानकारी देते चले कि, नगर पंचायत सोनौली के सबसे तेजतर्रार कद्दावर नेता व पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा के साथ कदम से कदम मिला कर चलने वाले बेहद करीबी मानेजाने वाले सन्नी गुप्ता का कल जन्मदिन था, इस मौके पर दीपक बाबा के समर्थकों ने सन्नी गुप्ता का अचानक जन्मदिन मनाने का विचार बना लिया। जिसके बाद सबरे आलम एवं विकाश मिश्रा ने केक और मिठाई की तैयारी कर दीपक बाबा को न्योता दे दिया। कार्यक्रम में दीपक बाबा ने सन्नी गुप्ता को केक खिला कर बधाई दी।
सन्नी गुप्ता ने बताया कि, अचानक ही लोगो की तैयारी व पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा की उपस्थिति का मैं शुक्रगुजार हूं, और उन लोगो को भी धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं जिन्होंने ने मुझे इस मौके पर बधाई और अपना आर्शीवाद प्रदान किया।
जन्मदिन की बधाई देते हुवे दीपक बाबा ने इस मौके पर कहा कि, सन्नी गुप्ता का योगदान मैं कभी भुला नही सकता, सन्नी मेरे छोटे भाई की तरह है, जो मेरे साथ हर वक्त, अच्छे बुरे समय मे साथ दिया। वही इस दौरान भाजपा नेता रवि वर्मा, राजकुमार जायसवाल, अमित उर्फ मंटू त्रिपाठी, सूरज जायसवाल, सूरज गुप्ता, ब्रजेन्द्र सिंह, अर्जुन गुप्ता, पवन मद्धेशिया, अखिलेश मद्धेशिया, अजय कौशल, अदनान, अभिषेक मद्धेशिया, सोहन लाल अग्रहरी, आशुतोष अग्रहरी सहित भारी संख्या में लोगो ने बधाई दी।
Post a Comment