लुम्बिनी प्रान्त के अवैतनिक जनसंपर्क सलाहकार नियुक्त किये जाने पर लोगो ने इरफान खान को दी बधाई
प्रतिनिधि असलम खान
सोनौली/नौतनवा महराजगंज।
भारत के पड़ोसी व मित्र राष्ट्र नेपाल में लुंबिनी प्रदेश के आंतरिक मामला तथा कानून मंत्रालय के मंत्री आदेश कुमार अग्रवाल ने मोहम्मद इरफान खान को अपना आधिकारिक जनसंपर्क सलाहकार नियुक्त किया है। वही सलाहकार बनाएं जाने के मौके पर इरफान खान को नेपाल ही नही बल्कि भारतीय सरहदी क्षेत्र के लोगो ने भी भब्य स्वागत करते हुवे फूलमालाओं के साथ बधाई दी।
जानकारी देते चले कि, इरफान खान का भारतीय सरहदी नेताओं के साथ सम्बंध बेहतर है, वही जैसे ही सोनौली के लोगो को जानकारी हुई कि, इरफान खान को नेपाल के लुम्बिनी प्रदेश का सलाहकार बनाया गया है तो उनके जानने वालों में खुशी की लहर देखी गई, इसी दौरान सोनौली स्थित समाजसेवी सज्जाद कुरैशी के कैम्प कार्यालय पहुचे इरफान खान को सर्वप्रथम सज्जाद कुरैशी ने बड़े ही गर्म जोशी के साथ बुके देकर बधाई दी एवं मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया।
सोनौली कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद इरफान ने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने का प्रयास करेंगे।
इसी क्रम में नगर पंचायत सोनौली के भाजपा नेता प्रेम जायसवाल ने माला पहना कर बुके देते हुवे उनको बधाई दी, इसी क्रम में सभासद कमरुद्दीन शेख, करम हुसैन, अनीश समानी, अबरार अहमद ने भी फूलमाला पहना कर शुभकामनाएं दी।
इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के बाद मंत्री श्री अग्रवाल ने लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रालय के सचिव राप्ती देवखुरी को पत्र भेजकर अपनी खुशी जाहिर की और इस कदम को प्रदेश के हित में एक सकारात्मक निर्णय बताया।
इस दौरान मुख्य रूप से आबाद कुरैशी, अनीश समानी, इरफ़ान कुरैशी, एकराम समानी, आजाद सिंह, डाक्टर मारूफ, आशिफ फतेह अली खान, सलमान समानी, सहित अन्य कई पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
Post a Comment