स्काउट गाइड जिला रैली में हुई विभिन्न प्रतियोगिता
ध्वजारोहण जिला परिषद सदस्य किरण राजपुरोहित ने किया
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही :राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में बुधवार को विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बैंड प्रदर्शन, कलर पार्टी, टेंट मिसिंग, गाइड द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई।
सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने बताया कि प्रातः किरण राजपुरोहित जिला परिषद सदस्य ने ध्वजारोहण किया और गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली गई इस अवसर पर किरण राजपुरोहित ने कहा कि स्काउट गाइड भी एक अनुशासन प्रिय सेवाभावी संगठन है इससे जुड़कर बालक बालिकाओं में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है रैली में मॉडल टेंट का स्थानिक ग्राम वासियों व छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया रैली में मॉडल टेंट आकर्षण का केंद्र रहा कमल किशोर पुरोहित लीडर ट्रेनर ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्काउट संगठन विश्व का सबसे बड़ा वृद्धि धारी संगठन है जो हमेशा आपदा के समय एवं सेवा के लिए सेवा भावना के साथ तैयार रहता है।
जिला रैली में छगनलाल लीडर ट्रेनर, कमल किशोर पुरोहित लीडर ट्रेनर, सचिन मंसाराम,कालू सिंह देवड़ा, बाबूलाल सैनी, प्रताप राम, वीर सिंह, लक्ष्मण,नरेंद्र कुमार, शिवानी चौहान, शर्मिला डाबी , संतोष आर्य, रोहित कुमार, मोहित कुमार, जितेंद्र कुमार, तोलाराम फसारिया,मनोज नालिया , गोपाल सिंह राव, वेलाराम हो गया देवासी आदि सेवाएं दे रहे हैं वर्मा ने बताया कि गुरुवार को 4:00 बजे झांकी व नगर भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा और रात्रि को शिविर ज्वाल कार्यक्रम में स्काउट गाइड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।
सभी स्काउट गाइड के लिए एक समय की भोजन व्यवस्था किरण राजपुरोहित जिला परिषद सदस्य के द्वारा घोषणा की गई रैली में सम्मिलित 200 स्काउट गाइड को निशुल्क स्काउट गाइड पोशाक वितरण की गई
Post a Comment