जिला स्तरीय स्काउट गाइड रैली का विधायक ने भूमि पूजन किया
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का शुक्रवार को रैली स्थल पर विधायक समाराम गरासिया ने भूमि पूजन किया। सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने जिला रैली में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि इस तरह का जिला स्तरीय स्काउट गाइड रैली की पहली बार हो रही है।
इसमें स्काउट गाइड अनुशासन और सेवा भावना सीखेंगे । आबू पिंडवाड़ा के विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि मैं रैली के सफल आयोजन के लिए पूर्ण सहयोग करूंगा।स्काउटर गणपत सिंह भाटी ने स्थानीय विद्यालय में संचालित गतिविधियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में विधायक समाराम गरासिया का स्काउट स्कार्फ पहनाया स्वागत किया।इस अवसर पर छगनलाल लीडर ट्रेनर स्काउट अलवर,स्काउटर गोपाल सिंह राव, राकेश ठाकुर, भंवर सिंह, प्रकाश भाई लोहार इन्द्रा मार्बल, नारायण लाल पुरोहित, मंशाराम रावल, गणेश राम पुरोहित, धन्नाराम मीणा, केतन प्रजापत, मोहित अग्रवाल, दर्शन सिंह गुर्जर, हिमांशु कुमार, जितेंद्र कुमार, रोहित सहित स्काउट गाइड उपस्थित रहे।
Post a Comment