नाले में डूबने से 11माह के बालक की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नाले में डूबने से 11माह के बालक की मौत


सोनौली महराजगंज।

अज्ञात कारणों से घर के बगल में खुले नाले में अबोध बालक के डूबने से दर्दनाक हादसा हो गया वही परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। सोनौली चौकी प्रभारी अभय नारायण सिंह मय फोर्स मौके पर पहुच मामले को गंभीरता से जांच में लगे थे। इस बीच थाना प्रभारी अंकित सिंह भी सूचना के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया।


जानकारी के मुताबिक जानकी नगर वार्ड नम्बर 10 में आज शाम नाले में एक अबोध बालक डूब गया था, जिसे निकाला गया, परिजनों ने बताया कि, मोहम्मद हसन के नाती 11 माह के बालक  रोहान को पिछले 2 घण्टे से परिजन तलाश कर रहे थे, इस बीच घर के बगल खुले नाले से देर रात 6:30 बजे के करीब बच्चे को बरामद किया गया, जिसके बाद आनन फानन में बच्चे को लेकर परिजन नेपाल के मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

सोनौली पुलिस घटना के कारणों की गहनता से जांच में लग गई है, वही परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.