सोनौली में दिखा अजगर स्थानीय लोगों में बना चर्चा का विषय - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली में दिखा अजगर स्थानीय लोगों में बना चर्चा का विषय


प्रतिनिधि असलम खान
सोनौली महराजगंज।

नगर पंचायत सोनौली के एसएसबी रोड श्यामकाट मार्ग के निकट एक तालाब के किनारे खेत मे अजगर निकलने की चर्चा है, बताया जा रहा है कि, शास्त्री नगर क्षेत्र में स्थित एक तालाब और खेत पर कुछ लोग काम कर रहे थे इस दौरान झाड़ियों के करीब एक विशाल अजगर देख तालाब पर काम कर रहे लोगो में भगदड़ मच गई। जिसके बाद कुछ देर में अजगर खेतों की तरफ भाग गया। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।

स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि, विगत कई दिनों से अजगर को पिपरहिया से श्यामकाट रोड के बीच देखा जा रहा है


जानकारी के मुताबिक एसएसबी रोड श्यामकाट मार्ग के दक्षिण में तालाब और खेत है, जहा कृषक लोग काम कर रहे थे, इस दौरान झाड़ियों से निकले विशाल अजगर को देख भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, वही कुछ देर में अजगर झाड़ियों से हो कर पिपरिया बाग की तरफ निकल गया जिसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.