गायब लोकार्पण शिलापट्ट बरामदगी बाद उक्त मामले में नौतनवां पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अराजक तत्वों की तलाश में जुटी नौतनवा पुलिस
नौतनवा महराजगंज।
नौतनवा नगर पालिका के घनश्याम नगर वार्ड सभासद प्रतिनिधि के तहरीर पर स्थानीय थाना पर गायब शिलापट्ट को लेकर दिए तहरीर पर पुलिस ने सरकारी संपत्ति की क्षति एवं उससे जुड़े मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विदित हो कि, आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवा के वार्ड नंबर 7, घनश्याम नगर में एक माह पहले स्थापित की गई विधायक और चेयरमैन के नाम की लोकार्पण सिलापट नदी में पाई गई। इस मामले में घनश्याम नगर वार्ड सभासद प्रतिनिधि राहुल दुबे की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
घनश्याम नगर वार्ड नंबर 7 में 15वें वित्त आयोग योजना के तहत कैलाश नाथ सिंह के घर से विशुन देव यादव के घर तक सड़क और नाली निर्माण कार्य किया गया था। इसके लोकार्पण के लिए एक सिलापट स्थापित की गई थी, जिस पर लिखा था:
“मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ महाराज की प्रेरणा से वार्ड नंबर 7, घनश्याम नगर में सड़क और नाली का निर्माण कार्य कराया गया है, जिसका लोकार्पण नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी और नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया।”
स्थानीय लोगों ने बताया कि सिलापट लगने के कुछ ही दिनों बाद कुछ अराजक तत्वों ने इसे उखाड़कर गायब कर दिया था। हाल ही में डूडी नाले का जलस्तर कम होने पर यह सिलापट नदी में पाई गई। सभासद प्रतिनिधि राहुल दुबे ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने सिलापट को बरामद कर वार्ड सभासद प्रतिनिधि की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब अराजक तत्वों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है।
Post a Comment