नौतनवा इंटर कॉलेज में प्रशासन एकादश महाराजगंज और मां सावित्री मणि त्रिपाठी क्रिकेट अकादमी नौतनवा के बीच में क्रिकेट
नगर प्रतिनिधि विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।
मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और खुद क्रिकेट खेल कर बहुत सारे रन बनाएं और बच्चों को अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किए
जिसमें एमएसएमटी नौतनवा के कप्तान प्रिंस साहनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्माण लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश महाराजगंज की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाये
प्रशासन एकादश महाराजगंज टीम के तरफ से राहुल विश्वकर्मा 63 रन शत्रुधन 41 रन बनाएं
आकाश यादव और गोपाल मद्धेशिया ने दो दो विकेट लिए 193 रन के लक्ष्य के पीछा करने उतरी नौतनवा पुरी टीम 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई
मुख्य अतिथि को कोच करीम खान ने बुके देकर स्वागत किया
इस दौरान इंटर कॉलेज से उप-प्रधानाचार्य राम अशीष यादव अशोक वर्मा प्रदीप मिश्रा दिलीप वरुण शिप्रा श्रीवास्तव आशुतोष प्रकाश सिंह क्रिकेट कोच करीम खान आदि लोग मौजूद मौजूद रहे
Post a Comment