दबंगई बे-लगाम: चालको की आपसी विवाद में चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया चौकी में घुसकर गालीगलौज, घण्टो बैठाए गए दोनो पक्ष...सूत्र - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दबंगई बे-लगाम: चालको की आपसी विवाद में चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया चौकी में घुसकर गालीगलौज, घण्टो बैठाए गए दोनो पक्ष...सूत्र


सोनौली महराजगंज।

सोनौली पुलिस चौकी में कैसिनो सटोरी और वर्तमान चेयरमैन के चालक बीच बवाल हो गया, वही सूत्रों की माने तो चेयरमैन हबीब खान के पुत्र चेयरमैन प्रतिनिधि शाहनवाज खान अपने दर्जनों लोगो के साथ सोनौली पुलिस चौकी के अंदर पहुच कैसिनो से लौट रहे लोगो को जम कर गाली दी, जिसके बाद चौकी पर भारी संख्या में लोगो का जमावड़ा लग गया, मामला तूल पकड़ता देख मौके की नजाकत समझते हुवे सीमा चौकी पुलिस ने सभी को थाना कोतवाली भेज दिया। इस मामले में बताया गया कि, दोनो पक्ष के चार लोगो को सम्बंधित धाराओं में पैबन्द किया गया है।

सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार को देर रात करीब 9:20 बजे का बताया जा रहा है जब नेपाल कैसिनो से लौट रहे युवको की सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि शाहनवाज खान द्वारा संचालित वाहन के चालक से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया, जिसके बाद चालक ने अपने वाहन मालिक चेयरमैन प्रतिनिधि शाहनवाज खान को बुलाया, सूत्र ने बताया कि, जैसे ही सीमा पुलिस चौकी पर शाहनवाज खान अपने दर्जनों लोगो के साथ पहुचा तो चौकी के अंदर बैठे कैसिनो के चालक को गाली देने लगा, जिसके बाद पुलिस ने शाहनवाज खान को भी बैठा लिया, मामला बिगड़ता देख थाना कोतवाली भेज दिया गया।

हालांकि चेयरमैन प्रतिनिधि के इस हरकत को लेकर नगर ही नही बल्कि जिला ज्वार की राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा सुनने को मिल रही है


इस सम्बंध में थाना प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि, दोनो पक्ष के चार लोगो का चालान किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.