गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वें प्रकाशोत्सव पर्व के मौके पर निकली भब्य शोभायात्रा
नौतनवा महराजगंज
सिख समुदाय के पूज्य एवं गुरू नानकदेव जी महाराज के 555 वें प्रकाशोत्सव पर बुधवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भव्य शोभायात्रा निकाला गया
इस अवसर पर सिख समुदाय के महिलाएं पुरुष युवा वर्ग बच्चे शामिल रहे।
शोभायात्रा में गुरु नानक देव जी के झांकी फूल से सजाया गया श्री ननकाना साहिब झांकी सजाया गया अमृतसर स्वर्ण मंदिर की भव्य झांकी सजाई गई थी,
महिलाएं पुरुष द्वारा झाड़ू से पानी द्वारा रोड को आगे आगे साफ कर सेवा कर रहे थे अमृतसर पंजाब से गतका ग्रुप ध्दारा हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया सिख समाज के लोगों ध्दारा कीर्तन-भजन गुरुवाणी करते चले रहे थे।
इससे सम्पूर्ण वातावरण वाहेगुरु जी खालसा वाहेगुरु जी फतेह संत की जीत हो जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल से पुरा नगर गंजमान हो उठा, चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी व मां बनैलिया विकास समिति के अध्यक्ष दयाराम जायसवाल के नेतृत्व में प्रसाद वितरित किया। जनप्रतिनिधि समाजसेवी सिख समुदायों द्वारा पंच प्यारे को जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई और प्रसाद वितरित किया गया।
शोभायात्रा गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से हनुमान चौक पुरानी नौतनवा चौराहा रेलवे स्टेशन चौराहा अस्पताल चौराहा गांधी चौक होते हुए पुनः गुरुद्वारा पर संपन्न हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक धमेंद्र कुमार सिंह व चौकी प्रभारी राज कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा में लगे रहे।
इस अवसर पर गुरुद्वारा के प्रधान परमजीत सिंह उर्फ बाबी ज्ञानी सरदार मोहन सिंह रंजीत सिंह चरनप्रीत सिंह जितेंद्र जायसवाल राजपाल कुलवंत सिंह मनजीत सिंह सतपाल सिंह अमरिंदर सिंह सोनू सिंह इंद्रपाल सिंह रणजीत कौर कवलजीत कौर मनजीत कौर राजिंदर कौर सहित समाज महिलाएं पुरुष युवा वर्ग बच्चे आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment