नौतनवा: आधार कार्ड के लिए अभिभावकों पर मानसिक दबाव बनाने को लेकर व्यापारियों ने दिया ज्ञापन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवा: आधार कार्ड के लिए अभिभावकों पर मानसिक दबाव बनाने को लेकर व्यापारियों ने दिया ज्ञापन


नौतनवा महराजगंज।

स्कूलों में एडमिशन को लेकर बच्चो और स्कूल के बीच बाधा बना आधारकार्ड, वही स्कूल द्वारा लगातार अभिभावकों पर प्रभाव बनाया जा रहा है कि, बिना आधारकार्ड विद्यालय प्रवेश नही दिया जाएगा, इस समस्या को लेकर उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष के अगुवाई में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम नौतनवा को ज्ञापन देकर आधार केंद्र स्थापित करने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा नगर के विभिन्न विद्यालयों द्वारा आधारकार्ड को कारण अनिवार्य बताते हुवे देश के भविष्य नौनिहालों के विद्यालय प्रवेश पर अंकुश लगा दिया है, जिसके बाद कई अभिभावकों को मानसिक तनाव एवं परेशान देखा गया, इस समस्या को देखते हुवे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने सोमवार को एक ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम नौतनवा द्वारा एक आधार केंद्र खोलने हेतु प्रेषित किया, सिससे बच्चों का नया आधार बनाने और सुधार के संबंध में ज्ञापन उप जिलाधिकारी नौतनवा को सौंपा गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से युवा जिला उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल, युवा जिला संगठन मंत्री दिनेश वर्मा, वीरेंद्र जायसवाल, संत जायसवाल, प्रीतम, रिंकू आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.