भारत नेपाल बॉर्डर के सोनौली थाना पहुंचे डीएम और एसपी, व्यापारियों के साथ की समन्वय बैठक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारत नेपाल बॉर्डर के सोनौली थाना पहुंचे डीएम और एसपी, व्यापारियों के साथ की समन्वय बैठक


सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल के अतिसंवेदनशील बॉर्डर के रूप में विश्व प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय सरहदी बाजार सोनौली थाना परिसर में आगामी पर्व, त्योहारों के मद्देनजर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों एवं नगर के प्रबुद्धजनों के साथ समन्वय बैठक कर कई बिंदुओं पर सीधा संवाद किया।


बताते चले कि, आज शनिवार को जिलाधिकारी महाराजगंज अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना की अध्यक्षता में सोनौली थाना में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें कपड़ा, किराना एवं स्वर्ण व्यवसायी, और स्थानीय प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने व्यापारियों और अन्य स्थानीय लोगों के साथ सीधे संवाद किया। इस इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को सामने रखा। व्यापारियों द्वारा विशेष रूप से बाहरी ऑटो रिक्शा वालों पर नियंत्रण की मांग और व्यापारियों को बड़ी नकद राशि ले जाते समय पुलिस सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। इसके अलावा राम जानकी चौराहे पर दो सिपाही तैनात करने का भी सुझाव दिया गया।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसी कैमरा को दुरुस्त करने का अनुरोध किया, इस बैठक में अधिकारियों ने बताया कि, त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। उन्होंने उपस्थित लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध भी किया। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

इस अवसर पर स्वर्ण व्यवसायी रवि वर्मा, कृपाशंकर गुप्ता, मधु वर्मा, उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, सोनौली नगर अध्यक्ष अजय उर्फ बबलू सिंह, कपड़ा व्यवसायी प्रताप कान्दू, व्यापारी नेता सुभाष जायसवाल, रूपेश अग्रवाल, नौतनवा अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, एसडीएम नौतनवा नंद किशोर मौर्य, थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह, थानाध्यक्ष नौतनवा धर्मेंद्र कुमार सिंह, सपा पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी सोनौली नेता बैजू यादव, सोनौली चेयरमैन हबीब खान, ईओ राहुल यादव, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी अहद खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.