प्रेम नगर कालोनी के रास्ते धड़ल्ले से जारी तस्करी: आखिर किसके शह पर चल रहा बॉर्डर पर दिन दहाड़े का खेल
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल की सीमा से दिन दहाड़े तस्करी का खेल जारी, आखिर कहा है मातहत, बना सबसे बड़ा सवाल, ज्ञात हो कि, एक तरफ तस्करी रोकथाम हेतु बॉर्डर पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है, तो वही तस्करी भी दिन दहाड़े और धड़ल्ले के साथ हों रहा है। इन दिनों तस्करो की फौज में दबंग और मनबढ़ किस्म के युवओ को भर्ती किया गया है जो किसी के बाधा नजर आने पर मारपीट कर चलता बनने की साख रखते है। यह तस्कर कस्बे के बाहर से आ कर सोनौली बॉर्डर पर तस्करी के काम को बखूबी अंजाम देने की कला में निपुण है।
“तू डाल डाल तो मैं पात पात” की तर्ज पर सक्रिय है बॉर्डर के तस्करो की एक बड़ी फौज
कस्बे में तस्करो की नई फौज को लेकर सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, इन दिनों भारत के सोनौली थाना क्षेत्र महुअवा गांव और नेपाल बेलहिया से दर्जनों युवको की भर्ती किया गया है जो नेपाली और भारतीय नम्बर प्लेट की बाइक से तस्करी को अंजाम देते सोनौली के जानकी नगर और वाल्मीकि नगर वार्ड से एसएसबी रोड होते हुवे प्रेम नगर कालोनी के रास्ते बिना किसी प्रसाशनिक अवरोध तस्करी सामानों के साथ नेपाल निकल जाते है।
सैकड़ो की संख्या में बने अवैध गोदामो की सुरक्षा में आखिर है कौन..?
सवाल यह भी बन रहा है कि, सरहदी बॉर्डर पर इतने भारी संख्या में तस्करी के लिए अवैध गोदाम संचालन में है, फिर इन पर किसी तरह की कोई भी कार्यवाही से सुरक्षा एजेंसियां हिचक क्यो रही है, हालांकि तस्करी पर पूर्ण विराम के सवाल का जवाब सबको पता है, मगर सच्चाई जिम्मेदारों को पच नही रही, जबकि नगर पंचायत सोनौली के जानकी नगर, एसएसबी रोड, गली नम्बर 2, गली नम्बर 3 जैसे रिहायशी इलाकों में तस्करो का सैकड़ो गोदाम है, सूत्रों का कहना है कि, शुल्क ना छूट जाएं मातहत इसी ख्याल में नजर हटाएं बैठे है।
Post a Comment