रूपनदेही पुलिस ने अवैध रूप से भारत आयातित 30 आईफोन समेत 11 लाख से अधिक का सामान बरामद किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रूपनदेही पुलिस ने अवैध रूप से भारत आयातित 30 आईफोन समेत 11 लाख से अधिक का सामान बरामद किया



भैरहवा नेपाल/सोनौली भारत

सोमवार को ओमसतिया ग्रामीण नगर पालिका वार्ड नं. 4 बालापुर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से भारत से आयातित लाखो रुपये का सामान जब्त किया है, बताया जा रहा है कि, सभी बरामद सामान तस्करी के माध्यम से नेपाल पहुचा था, जिसे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बरामद करते हुवे नेपाल भंसार चोरी के आरोप में भैरहवा भंसार कार्यालय शाखा बेलहिया को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौप दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक बरामद भारतीय सामानों की कीमत 11 लाख 51 हजार 800 रुपये है। जिला पुलिस कार्यालय रूपनदेही की सूचना अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक DSP लक्ष्मी खनाल ने कहा, इसमें 30 आईफोन, 70 जोड़ी जूते, 8 कार्टून चॉकलेट, बुक पेपर के 4 बैग और 70 किलोग्राम ताजे फूल और फूल के पौधे हैं।

पुलिस ने बरामद सामान को आवश्यक कार्रवाई के लिए भैरहवा सीमा शुल्क कार्यालय बेलहिया को सौंप दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.