दुर्घटनाओं को दावत दी रहे जर्जर सड़क पर चलने को विवश है, केशकाल घाट, बना मरीज़ो के घातक
छत्तीसगढ़ ब्यूरो विरेन्द्र नाथ
राजधानी रायपुर से जगदलपुर बस्तर पहुंचने के लिए एक ही लाइफ़ लाइन सड़क एन. एच. 30 है जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, आये दिन केशकाल घाट पर घंटों तक जाम लग जाता है, जिसमें कई मरीजों के अच्छे इलाज के लिए जगदलपुर से राजधानी रायपुर के लिए लाया जाता है। कई बार केशकाल घाट जाम हो जाने केशकाल से विश्रामपुर, नगरी, सिहावा होते हुए धमतरी पहुंचना पड़ता है फिर रायपुर राजधानी आना पड़ता है, बस्तर संभाग के वासीयों के साथ विकास के नाम पर ठगी लगातार देखने को मिला है, बस्तर से जन प्रतिनिधि चुने तो जाते मगर अब तक बस्तर अवागमन हेतु सही मांग नहीं उठा पाएं हैं।
बता दें केशकाल, विश्रामपुर सिहावा नगरी से धमतरी तक सड़क में बड़े -बड़े गढ्ढ़े बन गए है, इस मार्ग पर जाम की स्थिति में विश्राम पुरी नगरी सिहावा धमतरी होते हुए बस्तर के मरीजों को एवं अन्य मुसाफिरो को इस मार्ग से जाना पड़ता है एवं बहुत तकलीफ़ो का सामना करना पड़ता है मुसाफ़िरो ने कहा। अगर यकीन न हो जनप्रतिनिधि स्वयं इन रास्तों से एक बार सफ़र करें तो जनता की परेशानीयो को समझ पायेंगे।
बस्तर जगदलपुर की विकास की बातें धरातल पर कम और भाषणो और कार्य क्रमो में ज्यादा दिखाई देता है एक दिन पहले केशकाल घाट जामा हुआ मुसाफ़िरो ने अपनी तकलीफ़ बताई घाट पर जाम लग जाने से घंटों हमें रूकना पड़ता है। केशकाल से विश्रामपुर होते हुए जाये तो बड़े बड़े गढ़े सड़को पर है अगर मरीजो को इस रास्ते से लेकर जाये तो रास्ते पर दम तोड दे साथ-साथ सिहावा नगरी के लोगों ने बताया की सड़क पर वाहन चलाने से धुल का गुब्बार इतना होता की बहुत से रहवासीयो को स्वांस की बिमारी हो रही हैं।
"स्कूली छात्र छात्राओं" के लिए तो और भी खतरनाक हो चुकें सड़के एक ओर शासन एवं प्रशासन के द्वारा साइकिल जो स्कूली छात्रो की सुविधा के लिए दिया जाते है और दूसरी तरफ सड़को की ऐसी स्थिति छात्र-छात्राओं द्वारा और भी माध्यम से स्कूलो के लिए अवागमन किया जाता है। पर सड़को को देखते ही पता चलता है की वो हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं महानदी धमतरी पुल पर बड़े बड़े गढ़े हैं जनता ने जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाई है की जल्द से जल्द लाइफ लाइन सड़कों पर ध्यान दें जो हर दिन जगदलपुर से लाखों लोग मरीज़, छात्र, छात्राओं एवं अन्य मुसाफिरो द्वारा यात्रा किया जाता है।
Post a Comment