सोनौली में ढ़ोल नगाड़ो के साथ माता काली के प्रिय अग्निज्वाला खप्पर के साथ निकला भब्य जुलूस - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली में ढ़ोल नगाड़ो के साथ माता काली के प्रिय अग्निज्वाला खप्पर के साथ निकला भब्य जुलूस


प्रतिनिधि: असलम खान
सोनौली महराजगंज।

सनातन धर्म मे माता महाकाली को पाप निवारक देवी के रूप माना जाता है, आज माता काली पूजनोत्सव की भब्य तैयारी एवं नगर में अग्निज्वलित खप्पर लेकर देवेन्द्र जायसवाल ने नगर में भ्रमण किया, वही माताओं और भक्तों की भारी भीड़ माता का जयकारा लगाते हुवे पीछे पीछे भक्ति में झूम रहें थे।


बताते चले कि, विगत कई दशकों से नगर पंचायत सोनौली के वाल्मिकी नगर वार्ड में स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में भब्य पूजन का आयोजन किया जाता रहा है, पूर्वरत स्वर्गीय मा काली भक्त रामचंदर जायसवाल पूजा से पूर्व अग्निज्वाला खप्पर लेकर नगर भ्रमण करने की प्रथा की प्रारम्भ किया, जिसको आगे बढ़ाते हुवे देवेन्द्र जायसवाल ने माता की अग्निज्वलित खप्पर लेकर नगर भ्रमण एवं पूजनोत्सव कार्यक्रम को बखूबी पालन किया।



इस दौरान भारी संख्या में मा काली भक्त निकलते है। जो मंदिर से चल कर टैम्पो स्टैंड से होकर नोमेन्स लैंड तक एवं समापन माता काली मंदिर में होता है, इससे पूर्व नगर पंचायत सोनौली के प्राचीन मंदिर श्रीराम जानकी मंदिर में अग्निज्वलित खप्पर से समस्त देवताओं का आवाह्न किया जाता है, जिसके बाद काली मंदिर में पूजन का कार्य एवं अन्य आयोजन शुरू हो जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.