पुलिस की सक्रियता से लाखो के चरस सहित दो तस्कर गिरफ्तार: भेजे गए जेल
सोनौली महराजगंज।
तस्करी रोकथाम में जुटी बॉर्डर पुलिस की सक्रियता से नेपाल के रास्ते भारत आ रहे दो तस्करो के पास से भारी मात्रा में नेपाली चरस बरामद की, वही मौके से तस्करी में उपयोग कर रहे एक बाइक को सीज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
जानकारी देते चले कि, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम घेराबंदी करते हुवे संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी, इस दौरान नेपाल के तरफ से भारतीय सीमा के फरेंदी तिवारी गांव के तरफ आ रहे यूपी 56 डी 3037 बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल पर सवार दो से व्यक्तियों की जांच करने पर उनके पास से 1किलो 600 ग्राम चरस (165 गोली) बरामद किया है। मादक पदार्थ तस्करी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 169/ 2024 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय महराजगंज रवाना किया गया।
प्रभारी कोतवाल सोनौली अंकित सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मुलायम यादव पुत्र श्याम सहाय यादव निवासी पिपरहिया थाना सोनौली एवं अनिल चौधरी पुत्र झीनक चौधरी वार्ड नंबर 12 थाना सोनौली के रूप में हुई है, वही स्थानीय थाना कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में दोनो अभियुक्तों को विविध कार्यवाही हेतु जिला न्यायालय भेज दिया गया है।
Post a Comment