बरसात ने किसानों के चेहरे पर लौटाई रौनक: जनपद के कई नगर के आसमान ऑरेंज जोन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बरसात ने किसानों के चेहरे पर लौटाई रौनक: जनपद के कई नगर के आसमान ऑरेंज जोन


जिला प्रतिनिधि: शिवम पांडेय
सोनौली महराजगंज।

बृहस्पतिवार की देर शाम को शुरू हुई बारिश ने जहा जनपद के कुछ क्षेत्रों में खुशी की लहर देखी गई तो कुछ क्षेत्रों में संभावित से अधिक बरसात से चिंता में भी नजर आए।

जानकारी देते चले कि, पूर्वांचल की आसमान में तेज हवाओं का दौर बृहस्पतिवार को सुबह से बननी शुरू हो गई थी जो रात भर पूर्वं6के आसमान पर नजर आया वही देर रात ग्रीन से ऑरेंज ज़ोन तक पहुच गया, जिसमे महराजगंज जनपद के कई क्षेत्र ग्रीन से येलो होते हुवे ऑरेंज ज़ोन तक पहुच गया।


काफी समय से भीषण गर्मी के ताप को सहते लोग, खेत मे बेवार फटते देख चिंतित किसानों को बरसात ने भारी राहत दी, वही बरसात का लुफ्त उठाते बच्चे बड़े नजर आएं, किसान अपने खेतों में कुदाल लेकर मेड़ बनाने व खेतो की देखरेख में जुटे नजर आएं।

भारी बरसात को लेकर डीएम महराजगंज ने 1 से 8 तक की कक्षा के बच्चों के लिए शनिवार तक स्कूल बन्द का आदेश जारी किया वही बताया गया कि, अध्यापक की उपस्थिति रहेगी।


भारत नेपाल के सरहद पर स्थित नगर सोनौली में बरसात ने जहां गर्मी से राहत दिलाई वही चाय की दुकानों पर सबसे अधिक लोग नजर आएं, जबकि नेपाल से आने वाले ग्राहकों में आज दोपहर तक भारी गिरावट दर्ज की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.