सोनौली: भारत-नेपाल मुख्य नाके से सुरक्षा एजेंसियों के सामने ही चायनीज लहसुन तस्करी की पोलखोलती फोटो - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: भारत-नेपाल मुख्य नाके से सुरक्षा एजेंसियों के सामने ही चायनीज लहसुन तस्करी की पोलखोलती फोटो



सोनौली सीमा के मुख्य मार्ग पर एसएसबी जवान तस्करी के लिए दो घण्टे की देती है छूट

सोनौली।महराजगज

के मुख्य गेट से तस्करी होना सुरक्षा एजेंसियों के कार्य प्रणाली और सवालिया निशान उतपन्न कर रहा है,

भारत नेपाल सीमा पर तस्करी आम है वही सोनौली सीमा जहाँ पर भारत से नेपाल आने जाने प्रत्येक यात्रियो की आई डी चेक कर प्रवेश दिया जाता है। और निजी प्रयोग के लिए ले जा रहे सामानों को जवान बिना अनुमति के नही जाने देते है। विपरीत नेपाल से चायनीज लहसुन बड़े ही आसानी से साइकिल पर लोड कर सोनौली सीमा के मुख्य मार्ग से एसएसबी और पुलिस जवानों के सामने भारत मे लाया जा रहा है।

बताया गया है कि इसके लिए दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक सीसीटीवी कैमरे को बन्द कर दिया जाता है। और दो घण्टे में चाइनीज लहसुन साइकिल से नेपाल से भारत मे लाकर डंप हो जाती है। फिर इसे छोटे बड़े वाहनो में लोड कर भारतीय महानगरों में भेज दिया जाता है।


बृहस्पतिवार की दोपहर तीन बजकर तीस मिनट पर नेपाल बेलहिया कस्बे से एक साइकिल पर एक कैरेट में करीब 50 किलो चाइनीज लहसुन एक कैरियर साइकिल पर लेकर सोनौली मुख्य सीमा पर पहुचा और एसएसबी जवानो के बीच से निकल कर एसएसबी कैम्प के सामने से होते हुए दो नम्बर गली की तरफ जाता है जिसे जवान नही रोकते है वही दूसरी तरफ आम यात्रियो पर्यटको को बस कार से एक एक कर नीचे उतार कर उनकी आईडी और बैग की तलासी ली जा रही थी। इसके साथ ही नेपाल से भारत मे आने वाले पैदल यात्रियो को चेक किया जा रहा है। सरहद के मुख्य सड़क बेलहिया भन्सार के सामने से साइकिल सवार लहसुन कैरियर नेपाल पुलिस चौकी को पार किया दाई तरफ एसएसबी चेकपोस्ट मुख्य गेट फिर बाई तरफ सोनौली पुलिस चौकी के बीच से सड़क के पूरब दिशा दो नम्बर गली की तरफ चला गया। सोनौली कस्बे में पहुच गया। इस दौरान सीमा की निगरानी कर रहे एसएसबी जवान पुलिस उन्हें अनदेखा कर देते है। इस दौरान कैरियर ने बताया बेलहिया नेपाल सीमा में एक गोदाम में चाइना लहसुन डंप है। वहा से सोनौली दो नम्बर गली गोदाम में पहुचाना रहता है। एक बार लाने पर दो सौ रुपए मिलते है। बॉर्डर पर सेटिंग नेपाल में बैठे कारोबारी की है।

इस सम्बंध में एसएसबी 22वी वाहिनी सेफवान एन ने बताया कि इस तरह से लहसुन की तस्करी की सूचना नही है। इसकी जांच की जाएंगी तस्करी में अगर कोई जवान संलिप्त मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.