कस्टम कमिश्नर लखनऊ का सोनौली कार्यालय का दौरा: आयात-निर्यात एवं राजस्व अभिलेखों का किया अवलोकन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कस्टम कमिश्नर लखनऊ का सोनौली कार्यालय का दौरा: आयात-निर्यात एवं राजस्व अभिलेखों का किया अवलोकन


प्रतिनिधि: असलम खान
सोनौली महराजगंज।

कस्टम कमिश्नर लखनऊ का सोनौली बॉर्डर पर दौरा, बना क्षेत्र में चर्चा का विषय, ज्ञात हो कि, लखनऊ कस्टम कमिश्नर का सोनौली नगर में स्थित विभागीय कार्यालय पर पहुच अवलोकन किया, इसी क्रम में सीमा शुल्क कार्यालय सोनौली एवं नौतनवा का भी निरीक्षण कर आयात निर्यात राजस्व के सम्बन्ध में स्थानीय अधिकारियो से जानकारी ली तथा सीमा पर नेपाल आने जाने वाले सामानों की जाच तस्करी रोकने के निर्देश दिए।

जानकारी देते चले कि, शुक्रवार की दोपहर एक दिवसीय दौरे के दौरान सोनौली कस्टम कार्यालय के निरीक्षण करने पहुचे कस्टम कमिश्नर लखनऊ रंजीत कुमार ने सोनौली कस्टम कार्यालय के अभिलेखों की जांच किया साथ ही भारत से नेपाल जा रहे माल सामान के जांच की प्रकिया सहित आयात निर्यात एवं राजस्व के सम्बंध में स्थानीय अधिकारियों से इसकी जानकारी लिया। इसके पूर्व नौतनवा कस्टम निवारक मंडल का भी दौरा कर आवश्यक जानकारी लिया।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर सोनौली वैभव कुमार सिंह, अधीक्षक एसके पटेल, एनएम श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, आलोक कुमार, जय निगम, जीके शुक्ला,  इंस्पेक्टर, राकेस सिंह, अजय सिंह पटेल, अभिषेक कुमार, सुधीर कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.