सुरक्षा एजेंसियों के नाक के नीचे तस्करो का गोदाम, आखिर जिम्मेदार क्यों है मेहरबान
प्रतिनिधि: असलम खान
सोनौली महराजगंज।
एक तरफ भारत भारतीय प्याज नेपाल को जाने पर जहा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रतिबंध लगा रखा है वही स्थानीय सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करो ने दर्जनों अवैध गोदाम बना कर तस्करी का भारतीय एवं नेपाली सामान डम्प कर रहे है, इनमे मुख्य रूप से भारत से जाने के लिए प्याज गोदाम को अब नए आयाम के तौर पर बनाया गया है। और मौका देख कर नेपाल भेज दिया जाता है।
विदित हो कि, सरहदी कस्बा सोनौली में दर्जनों गोदामो में प्याज को ब्रेक कर नेपाल पहुचाने का काम बड़े ही अनोखे अंदाज में किया जा रहा है, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि, यह तस्कर अब ठेले वालो के आसपास अपना गोदाम बना रखे है, जिससे यह सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में खुलेआम धूल झोल पाने में कामयाब है, और इनकी आड़ में तस्कर मालामाल हो रहे है।
जानकारों का मानना है कि, यह तस्कर अब ठेला कारोबारियों के गोदामो का भरपूर उपयोग कर रहे है, इन ठेला कारोबारियों के आड़ में तस्करी में संलिप्त तत्व तस्कर मलाई काट रहे है।
जबकि लगातर प्याज लदे ई रिक्शा इन गोदामो तक बेधक पहुच रहे है। वहीं भीड़ भाड़ व व्यस्त मार्ग पर तस्करी और तस्कर अब सुरक्षा हलकों को नजर ही नही आ रहा है।
Post a Comment